साँवरे हिंदी लिरिक्स – Saware Hindi Lyrics (Arijit Singh, Phantom)

मूवी या एलबम का नाम : फैंटम (2015) संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रवर्ती हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमिताभ भट्टाचार्य गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह पहले क्यूँ ना मिले हम तन्हाँ ही क्यूँ जले हम मिल के मुक़म्मल हुए हैं या थे तन्हाँ भले हम साँवरे, साँवरे… ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ इश्क़ का ये सितम, ना गँवारा हुआ सुन बैरिया साँवरे सुन बैरिया सांवरे पल-पल गिन के गुज़ारा मानों कर्ज़ा उतारा तुमसे मुनासिब हुआ है फिर से जीना हमारा साँवरे, साँवरे… ढलती रात का एक मुसाफ़िर सुबह अलविदा कह चला जीते जी तेरा हो सका ना मर के हक़ अदा कर चला ना हमारा हुआ…

You may also like...