मूवी या एलबम का नाम : हाफ गर्लफ्रेंड (2017) संगीतकार का नाम – तनिष्क बागची हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अराफात महमूद, तनिष्क बागची गाने के गायक का नाम – ऐश किंग, शाशा तिरुपती चेहरे में तेरे खुद को मैं ढूँढू आँखों के दरमियाँ, तू अब है इस तरह ख़्वाबों को भी जगह ना मिले ये मौसम की बारिश, ये बारिश का पानी ये पानी की बूँदें, तुझे ही तो ढूँढें ये मिलने की ख्वाहिश, ये ख्वाहिश पुरानी हो पूरी तुझी से, मेरी ये कहानी कभी तुझमें उतरूँ, तो साँसों से गुज़रूँ तो आये, दिल को राहत मैं हूँ बेठिकाना, पनाह मुझको पाना है तुझमें, दे इजाज़त ना कोई दरमियाँ, हम दोनों है यहाँ फिर क्यों है तू बता फासले ये मौसम की बारिश… हवाओं से तेरा पता पूछता हूँ अब तो आजा, तू कहीं से परिंदो की तरह, ये दिल है सफर में तू मिला दे, ज़िन्दगी से बस इतनी इल्तजा, तू आ के इक दफा जो दिल ने ना कहा, जान ले ये मौसम की बारिश…
बारिश हिंदी लिरिक्स – Baarish Hindi Lyrics (Ash King, Shashaa Tirupati, Half Girlfriend)
April 25, 2017