तेरे नाम हिंदी लिरिक्स – Tere Naam Hindi Lyrics (Udit Narayan, Alka Yagnik)

मूवी या एलबम का नाम : तेरे नाम (2003) संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – उदित नारायण, अलका याग्निक तेरे नाम हमने किया है जीवन अपना सारा सनम प्यार बहुत करते हैं तुमसे इश्क है तू हमारा सनम तेरे इश्क ने साथिया, मेरा हाल क्या कर दिया उदित नारायण गुलशन भी तो अब वीराना लगता है हर आपना हमको बेगाना लगता है हम तेरी यादों मे खोये रहते हैं लोग हमें पागल दीवाना कहते हैं तेरे बिना नामुमकिन है ज़िन्दगी का गुज़ारा सनम लागी छूटे ना, लागी छूटे ना, लागी छूटे ना इश्क का धागा टूटे ना तेरे इश्क ने साथिया मेरा हाल क्या कर दिया नैनों से बहते अश्कों के धारों में हमने तुझको देखा चाँद-सितारों में विरहा की अग्नि में पल-पल तपती है अब तो साँसें तेरी माला जपती है तेरे लिए इस दुनिया का हर सितम है गँवारा सनम तेरे नाम हमने किया है… अलका याग्निक नींदों में आँखों में प्यासे ख्वाबों में तू ही तू है यारा महकी साँसों में हर बेचैनी रह-रह के ये कहती है हर धड़कन में तेरी चाहत रहती है तेरे बिना नामुमकिन है ज़िन्दगी का गुज़ारा सनम… दूरी है मजबूरी है तन्हाई है तेरी याद हमें किस मोड़ पे लाई है अपनी तो मंज़िल है तेरी राहों में जीना-मरना है अब तेरी बाहों में तेरे लिए इस दुनिया का हर सितम है गँवारा सनम तेरे नाम हमने किया है… Sad मर के भी न वादा अपना तोड़ेंगे इक दूजे का साथ कभी न छोड़ेंगे अपना तो सदियों जन्मों का नाता है जान से जान को कौन जुदा कर पाता है तेरे सिवा इस दरिया का नहीं कोई किनारा सनम तेरे नाम हमने किया है…

You may also like...