मधुबन खुशबू देता है हिंदी लिरिक्स – Madhuban Khushboo Deta Hai Hindi Lyrics (Yesudas, Anuradha, Hemlata)

मूवी या एलबम का नाम : साजन बिन सुहागन (1978) संगीतकार का नाम – उषा खन्ना हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमित खन्ना गाने के गायक का नाम – येसुदास, अनुराधा पौडवाल, हेमलता मधुबन खुशबू देता है, सागर सावन देता है जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है मधुबन खुशबू देता है… सूरज न बन पाए तो, बन के दीपक जलता चल फूल मिले या अँगारे, सच की राहों पे चलता चल प्यार दिलों को देता है, अश्कों को दामन देता है जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है मधुबन खुशबू देता है… चलती है लहरा के पवन, के साँस सभी की चलती रहे लोगों ने त्याग दिये जीवन, के प्रीत दिलों में पलती रहे दिल वो दिल है जो औरों को, अपनी धड़कन देता है जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है मधुबन खुशबू देता है…

You may also like...