मूवी या एलबम का नाम : मैं हूँ ना (2004) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर गाने के गायक का नाम – श्रेया घोषाल, सोनू निगम, अभिजीत श्रेया घोषाल, सोनू निगम किसका है ये तुमको इंतज़ार मैं हूँ ना देख लो इधर तो एक बार मैं हूँ ना ख़ामोश क्यों हो जो भी कहना है कहो दिल चाहे जितना प्यार उतना माँग लो हो, तुमको मिलेगा उतना प्यार मैं हूँ ना किसका है ये तुमको… कभी जो तुम सोचो, कि तुम ये देखो अरे कितना मुझको तुमसे प्यार है तो चुप मत रहना, ये मुझसे कहना अरे कोई क्या ऐसा भी यार है दिल ही नहीं दे, जान भी दे जो तुम्हें हो, तो मैं कहूँगा सरकार मैं हूँ ना किसका है ये तुमको… कहने की हो दिल में कोई बात, मुझसे कहो कोई पल हो दिन हो या हो रात, मुझसे कहो कोई मुश्किल कोई परेशानी आये तुम्हें लगे कुछ ठीक नहीं हालात, मुझसे कहो कोई हो तमन्ना या हो कोई आरज़ू हो, रहना कभी ना बेक़रार मैं हूँ ना किसका है ये तुमको… अभिजीत खोया है पा के जिसने प्यार, मैं हूँ ना बेचैन मैं हूँ, बेक़रार मैं हूँ ना कोई तो हो ऐसा जिसको अपना कह सकूँ कोई तो हो ऐसा जिसके दिल में रह सकूँ हो, कोई तो कहता एक बार मैं हूँ ना खोया हैं पा के… जो बंधन टूटे, जो अपने रूठे पास आ जाएँ फिर से दूरियाँ ये क्यूँ होता है, के दिल रोता है बेबस हो जाती है ये ज़बां अपने तो सारे इस किनारे रह गये हो, तन्हाँ चला जो उस पार मैं हूँ ना खोया है पा के… जहाँ भी मैं जाऊँ, जहाँ भी मैं देखूँ सारे चेहरे बेगाने से हैं कभी कोई था, जो मेरा ही था ये किस्से अब अफ़साने से हैं कल ज़िन्दगी ने खेल खेले थे नये कुछ लोग जीते जीत के सब ले गये हो, हिस्से में आया जिसके हार मैं हूँ ना खोया है पाके…
मैं हूँ ना हिंदी लिरिक्स – Main Hoon Na Hindi Lyrics (Shreya Ghoshal, Sonu Nigam, Abhijeet, Main Hoon Na)
February 20, 2017