गोरी गोरी हिंदी लिरिक्स – Gori Gori Hindi Lyrics (Anu, K.K., Shreya, Sunidhi, Main Hoon Na)

मूवी या एलबम का नाम : मैं हूँ ना (2004) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर गाने के गायक का नाम – अनु मलिक, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, के.के. गोरी-गोरी गोरी-गोरी गोरी-गोरी कभी-कभी कहीं-कहीं चोरी-चोरी छुप-छुप के तुम मिला करो प्यारी-प्यारी बातें-वातें किया करो पर यूँ ना मिलना किसी से कभी हमारे सिवा गोरे-गोरे गोरे-गोरे गोरे-गोरे भोले-भोले नये-नये कोरे-कोरे देखो-देखो हम दोनों मीत हैं सुनो-सुनो दिल के जो गीत है पर सुनने पाए इन्हें ना कोई हमारे सिवा गोरी-गोरी… जो तुम हो आ गये, तो सपने छा गये जो तुम हो मेहरबां, तो रुत है जवाँ जो हम हैं मिल गये, तो गुल हैं खिल गये जो हम-तुम हैं यहाँ, तो महका समां भीगी-भीगी धीमी-धीमी है हवा खोयी-खोयी सोयी-सोयी है फ़िज़ा धीरे-धीरे हमें ये क्या हो गया हौले-हौले होश ही खो गया अब ना रहे तुम्हें याद कोई भी हमारे सिवा गोरी-गोरी… जो हैं ये दूरियाँ, तो हैं बेताबियाँ जो पास आओ यहाँ, तो हाज़िर है जाँ जो तुम बेताब हो, तो अब तुम ये सुनो जो तुम इस दिल में हो, तो दूरी कहाँ ज़रा-ज़रा झुकी-झुकी सी नज़र अभी-अभी थोड़ी-थोड़ी थी इधर मीठी-मीठी बातें कहो तो कहो परे-परे लेकिन अभी तुम रहो कुछ दिन काटो और ज़िन्दगी हमारे सिवा गोरी-गोरी…

You may also like...