मूवी या एलबम का नाम : द ग्रेट गैम्बलर (1979) संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले ओ दिल दीवानों दिल संभालो दिल चुराने आई हूँ मैं तुम न मानो आग पानी में लगाने आई हूँ मैं नरगिसी आँखों से, शबनमी गालों से, रेश्मी बालों से ओ दीवानों दिल संभालो… पास आते बड़े ही खूबसूरत बहानों से मैं करूँगी यूँ ही दो-चार बातें दीवानों से और शर्माऊँगी, लूट ले जाऊँगी, फिर नहीं आऊँगी दिल चुराने आई हूँ मैं ओ दीवानों दिल संभालो… देख लेना अभी जादू चलेगा निगाहों का दिल्लगी में खबर तुमको न होगी मोहब्बत क्या बातों ही बातों में, इन मुलाकातों में, इन हसीं रातों में तुम न मानो आग पानी में लगाने आई हूँ मैं…
ओ दीवानों दिल संभालो हिंदी लिरिक्स – O Deewanon Dil Sambhalo Hindi Lyrics (Asha Bhosle, The Great Gambler)
January 19, 2017