हंगामा हो गया हिंदी लिरिक्स – Hungama Ho Gaya Hindi Lyrics (Asha, Arijit, Queen)

मूवी या एलबम का नाम : क्वीन (2014) संगीतकार का नाम – अमित त्रिवेदी, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अन्विता दत्त गुप्तन, वर्मा मलिक गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले, अरिजीत सिंह हाँ हाँ जाम भी है, हाँ हाँ शाम भी है अरे चोरी नहीं, सारा आम भी है सबने पी है, मुझपे इल्ज़ाम क्यूँ है खाम-खाँ मेरा नाम बदनाम क्यूँ है देखो न लोगों ने, बोतलों की बोतलें ख़त्म कर दी तो कुछ न हुआ मगर मगर मैंने होठों से लगाई तो, हंगामा हो गया हंगामा हो गया, हंगामा, हंगामा हो गया मुझे यार ने पिलाई तो, हंगामा हो गया… गोरों का तूफाँ ये कहता हमें भी बता क्यूँ रहता गुफ़ाओं में ये दिल तेरा शीशे में कहाँ बंद रहता जुबां पे लगे और कहता है इस गम को भी पी ले ज़रा जाने क्यूँ, तू कल दोहराती कैसी बरफ में तू डूब जाती O no, you loving me, leaving me baby will hurt no moon

You may also like...