मूवी या एलबम का नाम : कुँवारा बदन (1973) संगीतकार का नाम – घनश्याम वसवानी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राजेन्द्र कृष्ण गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले हाथों में मेहँदी रचाई जाएगी माथे पे बिंदिया सजाई जाएगी राजा के सहरे से, रानी के घूँघट की आज रात जोड़ी मिलाई जाएगी अँखियों में खेल रही आशा मिलन की बरसों से आस थी जिया को इसी दिन की दिल की मुराद पाई, आई वो घड़ी आई डोली दुल्हन की उठाई जाएगी हाथों में मेहँदी रचाई… फूलों की सेज पर सजना से मेल होगा सोचो ज़रा गोरी कैसा प्यार भरा खेल होगा झूमेंगी तन की कलियाँ महकेंगी मन की गलियाँ नजरिया न पिया से मिलाई जाएगी हाथों में मेहँदी रचाई… बाबुल का घर छूट रहा है कैसा बंधन टूट रहा है गोदी में खिलाया जिसने डोली में बिठाया उसने जो अपनी सी हो के, पराई जाएगी हाथों में मेहँदी रचाई…
हाथों में मेहँदी रचाई हिंदी लिरिक्स – Haathon Mein Mehndi Rachaai Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Kunwara Badan)
January 27, 2017