दो अनजाने अजनबी हिंदी लिरिक्स – Do Anjaane Ajnabi Hindi Lyrics (Shreya Ghoshal, Udit Narayan, Vivaah)

मूवी या एलबम का नाम : विवाह (2006) संगीतकार का नाम – रविन्द्र जैन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – रविन्द्र जैन गाने के गायक का नाम – श्रेया घोषाल, उदित नारायण दो अनजाने अजनबी चले बाँधने बंधन हाय रे, दिल में है ये उलझन मिलकर क्या बोलें… नयी उमंग नयी ख़ुशी महक उठा है आँगन हाय रे, घर आये मनभावन मिलकर क्या बोलें… बेचैनी, बेताबी, आज मुझे ये कैसी आज है जो, पहले ना थी, दिल की हालत ऐसी आँखों को उसी का इंतज़ार है उन्हीं के लिए, ये रूप, ये श्रृंगार है देखी है तस्वीर ही, आज मिलेंगे दर्शन हाय रे, बढ़ने लगी है उलझन मिलकर क्या बोलें… रूप की रानी, आई है, जैसे गगन से उतर के मेरे लिए, क्या मेरे लिए, ऐसे सज के संवर के सबसे छुपा के इधर-उधर से मुझको ही देखे चोर नज़र से बात लबों पर है रुकी, तेज़ दिलों की धड़कन हाय रे, कल के सजनी साजन मिलकर क्या बोले…

You may also like...