मूवी या एलबम का नाम : अगर तुम न होते (1983) संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलशन बावरा गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले धीरे-धीरे, ज़रा-ज़रा जान-ए-जानां, होने लगा तेरी मीठी बातों पे यकीं धीरे-धीरे-ज़रा ज़रा… कल तक मेरा दिल न माना तू क्या है ये आज ही जाना अब दिल पिघलने लगा तूने छेड़ा तार ऐसा जान-ए-जानां होने लगा तेरी मीठी बातों पे… अब जी भर के प्यार करेंगे संग जियेंगे, संग मरेंगे ये फ़ैसला कर लिया कभी-कभी, ज़रा-ज़रा जान-ए-जानां मुझे हुआ तेरी मीठी बातों पे यकीं अभी-अभी, पूरा-पूरा जान-ए-जानां हो ही गया तेरी मीठी बातों पे यकीं…
धीरे धीरे ज़रा ज़रा हिंदी लिरिक्स – Dheere Dheere Zara Zara Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Agar Tum Na Hote)
January 26, 2017