मूवी या एलबम का नाम : राऊडी राठौड़ (2012) संगीतकार का नाम – साजिद-वाजिद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – फैज़ अनवर गाने के गायक का नाम – श्रेया घोषाल, वाजिद अली चिकनी कमर पे तेरी मेरा दिल फिसल गया स्ट्रॉन्गली ये जादू तेरा मुझपे चल गया जादू ये चल गया, मेरा दिल फिसल गया ओ डार्लिंग तू पहले से कितना बदल गया स्ट्रॉन्गली ये जादू तेरा मुझपे चल गया तेरी-मेरी ये जोड़ी जमेगी अपने लव की कहानी बनेगी तुझको नखरे उठाने पड़ेंगे सारे चक्कर भुलाने पड़ेंगे मुझे सारे फंडे हैं आते हाँ लोग किस तरह लड़की पटाते हो तूने आँखों से नींदें उड़ा दी सोयी-सोयी सी धड़कन जगा दी जादू ये चल गया… पहले-पहले तो ज़िद पे अड़ी तू हाँ सुन ले पटना की है फुलझड़ी तू हो मैंने चुटकी में तुझको पटाया हो तेरे नखरों को झट से वटाया चल राऊडी तुझको बोले ज़माना काम तेरा ये टोपी फिराना मैं ये जानू कि तू है खिलाड़ी तेरी नीयत भी अब मैंने ताड़ी जादू ये चल गया…
चिकनी कमर पे तेरी हिंदी लिरिक्स – Chikni Kamar Pe Teri Hindi Lyrics (Shreya Ghoshal, Wajid Ali, Rowdy Rathore)
January 8, 2017