अंधे जहान के अंधे रास्ते हिंदी लिरिक्स – Andhe Jahan Ke Andhe Raste Hindi Lyrics (Talat Mahmood, Patita)

मूवी या एलबम का नाम : पतिता (1953) संगीतकार का नाम – शंकर-जयकिशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शैलेन्द्र गाने के गायक का नाम – तलत महमूद अंधे जहान के अंधे रास्ते जाएँ तो जाएँ कहाँ दुनिया तो दुनिया, तू भी पराया हम यहाँ ना वहाँ जीने की चाहत नहीं, मर के भी राहत नहीं इस पार आँसू, उस पार आहें, दिल मेरा बेज़ुबां अंधे जहान के अंधे… हम को न कोई बुलाए, ना कोई पलकें बिछाए ऐ ग़म के मारों, मंज़िल वहीं है, दम ये टूटे जहाँ अंधे जहान के अंधे… आग़ाज़ के दिन तेरा, अंजाम तय हो चुका जलते रहे हैं, जलते रहेंगे, ये ज़मीं आसमां अंधे जहान के अंधे…

You may also like...