मूवी या एलबम का नाम : दाग (1952) संगीतकार का नाम – शंकर-जयकिशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शैलेन्द्र गाने के गायक का नाम – तलत महमूद, लता मंगेशकर ऐ मेरे दिल कहीं और चल ग़म की दुनिया से दिल भर गया ढूंढ ले अब कोई घर नया ऐ मेरे दिल कहीं… चल जहाँ गम के मारे न हों झूठी आशा के तारे न हों इन बहारों से क्या फ़ायदा जिसमें दिल की कलि जल गई ज़ख़्म फिर से हरा हो गया ऐ मेरे दिल कहीं… चार आँसू कोई रो दिया फेर के मुँह कोई चल दिया लुट रहा था किसी का जहां देखती रह गई ये ज़मीं चुप रहा बेरहम आसमां ऐ मेरे दिल कहीं…
ऐ मेरे दिल कहीं और चल हिंदी लिरिक्स – Ae Mere Dil Kahin Aur Chal Hindi Lyrics (Talat, Lata, Daag)
January 19, 2017