आपको पहले भी कहीं हिंदी लिरिक्स – Aapko Pehle Bhi Kahin Hindi Lyrics (Rafi, Asha, Tum Haseen Main Jawan)

मूवी या एलबम का नाम : तुम हसीं मैं जवाँ (1970) संगीतकार का नाम – शंकर-जयकिशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – हसरत जयपुरी गाने के गायक का नाम – मो.रफ़ी, आशा भोंसले आपको पहले भी कहीं देखा है ख्वाब में या रूबरू पर देखा है आओ हिल मिल जाएँ, मौज उड़ा लें, ज़िन्दगी में तुम हसीं मैं जवाँ… आप में ऐसा जलवा नज़र आ गया प्यार बनकर खयालात पर छा गया अब तो कोई हसीं, मुझको जचता नहीं अपनी मंज़िल को मैं खुद-ब-खुद पा गया आपको पहले भी कहीं… आपकी बात का कैसे कर लूँ यकीं जिसने देखा मुझे हो गया मेहरबाँ ये जवानी का शायद चमत्कार है इस फ़साने में वरना हकीकत कहाँ आपको पहले भी कहीं… दिल के शीशे पे मुझको भरोसा तो है झूठ बोले कभी ऐसा शीशा नहीं आप माने न माने ख़ुशी आपकी देख ले जिसको दिल भूलता ही नहीं आपको पहले भी कहीं…

You may also like...