मूवी या एलबम का नाम : मैं सुन्दर हूँ (1971) संगीतकार का नाम – शंकर-जयकिशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले, किशोर कुमार मुझको ठण्ड लग रही है, मुझसे दूर तू न जा न जा, न जा, न जा, न जा आग दिल में लगी है, मेरे पास तू न आ न आ, न आ, न आ, न आ मुझको ठण्ड लग रही है… आग और पानी का संगम हो तो क्या अंजाम हो नाम दोनों का ज़माने में बहुत बदनाम हो जो बदनामी का डर था, तो फिर प्यार क्यों किया मुझको ठण्ड लग रही है… दूर रहना चाहिए थोड़ा सा मुलाक़ात में क्या कहा फिर से तो कहना हाथ लेकर हाथ में होश में रहने दे, मदहोश न बना आग दिल में लगी है… क्या करूँ होठों पे इस दिल के फ़साने आ गए दो मुलाकातों में तुझको सौ बहाने आ गए लोग सुनते हैं सारे, आहिस्ता-आहिस्ता मुझको ठण्ड लग रही है…
मुझको ठण्ड लग रही है हिंदी लिरिक्स – Mujhko Thand Lag Rahi Hai Hindi Lyrics (Asha, Kishore, Main Sundar Hoon)
December 7, 2016