मैं कमसिन हूँ हिंदी लिरिक्स – Main Kamsin Hoon Hindi Lyrics (Lata Mangeshkar, Ayee Milan Ki Bela)

मूवी या एलबम का नाम : आई मिलन की बेला (1964) संगीतकार का नाम – शंकर जयकिशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – हसरत जयपुरी गाने के गायक का नाम – लता मंगेश्कर मैं कमसिन हूँ, नादाँ हूँ नाज़ुक हूँ, भोली हूँ थाम लो मुझे मैं यही इल्तेजा करूँ मैं यही इल्तिजा करूँ मैं कमसिन हूँ, नादाँ हूँ… है दिल की लगन मैं फूल बनूँ और हँस के तेरे पहलू में रहूँ तू देखे मुझे, मैं देखूँ तुझे और प्यार में तेरे खो जाऊँ मैं कमसिन हूँ, नादाँ हूँ… जिस मंज़िल का राही न कोई वो सहरा है, मंज़िल तो नहीं जिस दिल में कोई धड़कन ही न हो वो पत्थर है, कोई दिल तो नहीं मैं कमसिन हूँ, नादाँ हूँ…

You may also like...