मूवी या एलबम का नाम : अनामिका (1973) संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मजरूह सुल्तानपुरी गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले आज की रात कोई आने को है रे बाबा, रे बाबा, रे बाबा इंतज़ार और थोड़ा इंतज़ार आज की रात कोई आने… उसे आने तो दे, ओ दिल-ए-बेक़दर फिर कर लेना जी भर के प्यार शुबू शुबू शुबू… तू तो ना आया, आया कोई और साजन मुझे आकर बचा ले, तू-तू ही तू बचा ले लुटे है मुझको मेरी जवानी का दुश्मन कोई कब तक संभाले, तू तू तू बचा ले, बचा ले ऐसा न हो लुट जाए रे तेरा प्यार आज की रात कोई आने को… आजा, अब तो आ जाना, आजा आज की रात कोई आने को है…
आज की रात कोई आने को है हिंदी लिरिक्स – Aaj Ki Raat Koi Aane Ko Hai Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Anamika)
December 3, 2016