मूवी या एलबम का नाम : दो राह (1971) संगीतकार का नाम – सपन जगमोहन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इन्दीवर गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले तुम्हीं रहनुमा हो, मेरी ज़िन्दगी के बिगाड़ो मुझे या संवारो मुझे मुझे शर्म कैसी, मेरे साथ तुम हो किसी रास्ते से गुज़ारो मुझे तुम्हीं रहनुमा हो मेरी… तुम्हारे लिए तो मैं मर के भी जी लूँ शराबें तो क्या है, ज़हर भी मैं पी लूँ लगे डगमगाने, कदम आज मेरे सहारा तो दो ऐ सहारों मुझे मुझे शर्म कैसी… मैं हूँ लाज घर की, तुम्हारी आरती हूँ मगर महफ़िलों की शम्मा बन गयी हूँ मेरा अब यहाँ से, पलटना है मुश्किल भले ही कहीं से पुकारो मुझे तुम्हीं रहनुमा हो मेरी…
तुम्हीं रहनुमा हो हिंदी लिरिक्स – Tumhi Rehnuma Ho Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Do Raha)
November 25, 2016