तू मुंगड़ा मैं गुड़ की डली हिंदी लिरिक्स – Tu Mungda Main Gud Ki Dali Hindi Lyrics (Usha Mangeshkar, Inkaar)

मूवी या एलबम का नाम : इनकार (1977) संगीतकार का नाम – राजेश रौशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मजरूह सुल्तानपुरी गाने के गायक का नाम – उषा मंगेशकर तू मुंगड़ा-मुंगड़ा, मैं गुड़ की डली मंगता है तो आजा रसिया नाहीं तो मैं ये चली तू मूंगड़ा, हाँ मूंगड़ा… ले बैयां थाम गोरी गुलाबी दारू की बोतल छोड़ ओ रे अनाड़ी शराबी मुंगड़ा-मुंगड़ा-मुंगड़ा मैं गुड़ की डली ज़रा मेरा नशा भी चख ले आया जो मेरी गली आफत की चाल देखे सो लुट जाए दूँ जिस पे नैना डाल हाथों से प्याला सटक जाए मूंगड़ा-मूंगड़ा-मूंगड़ा मैं गुड़ की डली कैसा मुलगा है रे शर्मीला तुझसे तो मुलगी भली तू मूंगड़ा मुंगड़ा…

You may also like...