ता थई, तत थई हिंदी लिरिक्स – Ta Thai Ta Ta Thai Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Tere Mere Sapne)

मूवी या एलबम का नाम : तेरे मेरे सपने (1971) संगीतकार का नाम – एस.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – नीरज गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले ता थई, तत थई, अतत थई, थई तत ता थई, तत थई, अतत थई, थई तत थिरके पग जिया, गाये गाये गाये ता थई, तत थई, अतत थई, थई तत जाने ना हुआ मुझे क्या थिरके पग जिया, गाये गाये गाये ता थई, तत थई, अतत थई, थई तत महकती राहों तक, बहकती चाहों तक पिया की बाहों तक, मुझे है जाना घटा आये झुक-झुक के हवा चले रुक-रुक के करे दिल धुक-धुक रे, गली मारे ताना जाने ना हुआ मुझे क्या… ता थई, तत थई… न सोयी अँखियाँ रे, रुलाये रतियाँ रे सताये सखियाँ रे, करूँ हाय मैं क्या ज़रा बलखा के आ, ज़रा घबरा के आ ज़रा लहरा के आ, दिल है प्यासा जाने ना हुआ मुझे क्या… ता थई, तत थई… कह दो सितारों से, कह दो बहारों से कह दो नज़ारों से, हमे वो देखे ना रिझाऊँगी पी को, मनाऊँगी पी को सुलाऊँगी पी को, बिछा के नैना जाने ना हुआ मुझे क्या… ता थई, तत थई…

You may also like...