मूवी या एलबम का नाम : बदला (1974) संगीतकार का नाम – लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार एक दो तीन चार राजू दादा के चेले होशियार शोर मच गया शोर हो देखो, आया माखन चोर गोकुल की गलियों की ओर चला निकला माखन चोर, नंदकिशोर शोर मच गया शोर… देखी जो ग्वालों की टोली, टोली कोई गुजरिया बोली बोली किसकी बारात है ये, किसकी है डोली, डोली-डोली जमुना के तट की ओर चला निकला ओ चला चला चला चला निकला माखन चोर, नंदकिशोर शोर मच गया शोर… ग्वालन के पीछे दौड़े, दौड़े कंकर से मटकी फोड़े, फोड़े मारे यशोदा माँ, चोरी ना छोड़े, छोड़े-न छोड़े देखे नजर की डोर चला निकला माखन चोर, नन्दकिशोर शोर मच गया शोर… एक के ऊपर एक, एक देख तमाशा देख, देख तोड़ मटकी तोड़ और ऊँचा और, और एक दो तीन चार राजू बड़ा होशियार गिर न जाना मेरे यार एक के ऊपर एक…
शोर मच गया शोर हिंदी लिरिक्स – Shor Mach Gaya Shor Hindi Lyrics (Kishore Kumar, Badla)
November 25, 2016