सारे जहां से अच्छा हिंदी लिरिक्स – Saare Jahaan Se Achchha Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Bhai Bahen)

मूवी या एलबम का नाम : भाई बहन (1959) संगीतकार का नाम – एन.दत्ता हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राजा मेहदी अली खान गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिसताँ हमारा परबत है इसके ऊँचे, प्यारी है इसकी नदियाँ आकाश में इसी के, गुज़री हज़ारों सदियाँ हँसता है बिजलियों पर, ये आशियाँ हमारा हम बुलबुले हैं इसकी… सारे जहाँ से अच्छा वीरान कर दिया था, आंधी ने इस चमन को दे कर लहू बचाया, गाँधी ने इस चमन को रक्षा करेगा इसकी, हर नौजवाँ हमारा हम बुलबुले हैं इसकी… सारे जहां से अच्छा… आवाज़ दे रहा है, ये अम्न का पुजारी ये जंग और लड़ाई, हमको नहीं है प्यारी क्या कह रहा है देखो, कौम-ए-निशाँ हमारा हम बुलबुले हैं इसकी… सारे जहां से अच्छा… हर ज़र्रा इस वतन का, देता है ये सदायें पहला सबक अहिंसा, दुनिया को हम सिखाएँ अपने बयान छोड़ो, सुन लो बयाँ हमारा हम बुलबुले हैं इसकी… सारे जहाँ से अच्छा… ओ जंग करने वालों, जंगों से बाज़ आओ दुनिया है ये हमारी, इसको न तुम मिटाओ अपने पे दर्द नहीं तो, बच्चों पे रहम खाओ सारे जहां के हम हैं, सारा जहां हमारा हम बुलबुले हैं इसकी… सारे जहाँ से अच्छा…

You may also like...