क्या खबर क्या पता हिंदी लिरिक्स – Kya Khabar Kya Pata Hindi Lyrics (Kishore Kumar, Saaheb)

मूवी या एलबम का नाम : साहेब (1985) संगीतकार का नाम – बप्पी लाहिड़ी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अनजान गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार क्या खबर क्या पता क्या ख़ुशी है, गम है क्या ले के आँसू जो हँसी दे ग़म के बदले जो ख़ुशी दे राज़ ये जाना उसी ने ज़िन्दगी क्या है ज़िन्दगी क्या खबर क्या पता… कल की बातें भूल जा गुज़री रातें भूल लजा ख्व़ाब जो सच हो सके ना उनकी यादें भूल जा जो न हारें बेबसी से ना करें शिकवा किसी से राज़ ये जाना उसी ने… अपने दिल का दर्द ये उम्र भर हँसकर पिये जीना उसका जीना है जो औरों की खातिर जीये काम ले ज़िन्दादिली से यूँ ही खेले ज़िन्दगी से राज़ ये जाना उसी ने…

You may also like...