तेरे बिन यारा हिंदी लिरिक्स – Tere Bin Yaara Hindi Lyrics (Arko Pravo Mukherjee, Rustom)

मूवी या एलबम का नाम : रुस्तम (2016) संगीतकार का नाम – आर्को प्रावो मुख़र्जी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मनोज मुन्तशिर गाने के गायक का नाम – आर्को प्रावो मुख़र्जी तेरे बिन यारा, बेरंग बहारा है रात दीवानी, ना नींद गँवारा ओ करम खुदाया है, तुझे दिल में बसाया है खुद टूट के दिल मुझको, इस मोड़ पे लाया है हो तेरे बिन यारा, बेरंग बहारा है रात बेगानी, है रश्क सहारा हो तेरे बिन यारा, बेरंग बहारा है रात बेगानी, न नींद गँवारा मैंने छोड़े हैं बाकी सारे रास्ते बस आया हूँ तेरे वास्ते मेरी साँसों पे तेरा नाम है, पहचान वे मैंने किये हज़ारों मिन्नतें मुझे मिली न रब की रहमतें इक तू ही मेरा अंजाम है, ये मान वे ओ करम खुदाया है, तुझे दिल में बसाया है खुद टूट के दिल मुझको, इस मोड़ पे लाया है ओ तेरे बिन यारा…

You may also like...