मूवी या एलबम का नाम : ज़ुबैदा (2001) संगीतकार का नाम – ए.आर.रहमान हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर सो गए हैं, खो गए हैं दिल के अफ़साने कोई तो आता, फिर से कभी इनको जगाने सो गए हैं, खो गए हैं दिल के अफ़साने सांस भी लेती हैं जो कठपुतलियाँ उनकी भी थामे है कोई डोरियाँ आँसुओं में भीगी है खामोशियाँ सो गए हैं, खो गए हैं दिल के अफ़साने दिल में इक परछाई है, लहराई सी आरज़ू मेरी है इक अंगड़ाई सी इक तमन्ना है कहीं शरमाई सी सो गए हैं, खो गए हैं दिल के अफ़साने… ज़िन्दगी है फिर नए इक मोड़ पर चाहे अब जाए जहाँ ये रहगुज़र मेरी मंज़िल तो है मेरा हमसफ़र सो गए हैं, खो गए हैं दिल के अफ़साने…
सो गए हैं हिंदी लिरिक्स – So Gaye Hain Hindi Lyrics (Lata Mangeshkar, Zubeidaa)
October 19, 2016