एक मुलाक़ात हो हिंदी लिरिक्स – Ek Mulaqat Ho Hindi Lyrics (Jubin Nautiyal, Sonali Cable)

मूवी या एलबम का नाम : सोनाली केबल (2014) संगीतकार का नाम – अमजद-नदीम हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – जुबिन नौटियाल एक मुलाकात हो, तू मेरे पास हो जीने की वजह तुम बनो, तुम बनो बन के तू रहबर, मुझको मिला है तू मिल गया, मैं मुकम्मल हुआ एक मुलाकात ज़रूरी, है ज़रूरी, जीने के लिए हाँ मुलाक़ात ज़रूरी… तेरे बिन लम्हां खाली सा लगता है चेहरा तेरा अपना सा लगता है तू मिल जाए मिल जाए ये जहां सजदों में खुदा से माँगा है जाने-जां बन के तू रहबर… मैं तुझे चूम लूँ, चाहत सी होती है पास तू जो रहे, राहत सी होती है चल प्यार की नई शुरुआत हो कुछ ना कहें पर सारी बात हो बन के तू रहबर… हर पल दिल में अधूरापन सा है भटके तन्हाँ बंजारा जीवन है मैं हूँ क्या बस, एक आधा आसमां ना रख पाऊँ, फासला दर्मियाँ बन के तू रहबर…

You may also like...