मुझको मेरे बाद ज़माना हिंदी लिरिक्स – Mujhko Mere Baad Zamana Hindi Lyrics (Md.Rafi, Ek Nari Do Roop)

मूवी या एलबम का नाम : एक नारी दो रूप (1973) संगीतकार का नाम – गणेश हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – असद भोपाली गाने के गायक का नाम – मो.रफ़ी दिल का सूना साज़ तराना ढूँढेगा तीर-ए-निगाह-ए-नाज़ निशाना ढूँढेगा मुझको मेरे बाद ज़माना ढूँढेगा लोग मेरे ख़्वाबों को चुरा के, ढालेंगे अफ़सानों में मेरे दिल की आग बँटेगी, दुनिया के परवानों में वक़्त मेरे गीतों का ख़ज़ाना ढूँढेगा दिल का सूना साज़… साथी मुझको याद करेंगे, भीगी-भीगी शामों में लेकिन इक मासूम सा दिल भी, इन सारे हँगामों में छुप-छुप के रोने का बहाना ढूँढेगा दिल का सूना साज़… आस का सूरज साथ रहेगा, जब साँसों की राहों में ग़म के अंधेरे छट जायेंगे, मंज़िल होगी बाँहों में प्यार धड़कते दिल का ठिकाना ढूँढेगा दिल का सूना साज़…

You may also like...