ये आँसू मेरे दिल की हिंदी लिरिक्स – Ye Aansoo Mere Dil Ki Hindi Lyrics (Md.Rafi, Hamrahi)

मूवी या एलबम का नाम : हमराही (1963) संगीतकार का नाम – शंकर जयकिशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – हसरत जयपुरी गाने के गायक का नाम – मो.रफ़ी ये आँसू मेरे दिल की ज़ुबान है मैं रोऊँ तो रो दे आँसू मैं हँस दूँ तो हँस दे आँसू ये आँसू मेरे… आँख से टपकी जो चिंगारी, हर आँसू में छबि तुम्हारी चीर के मेरे दिल को देखो, बहते लहू में प्रीत तुम्हारी ये जीवन जैसे सुलगा तूफान है ये आँसू मेरे दिल की… जीवन पथ पर जीवन साथी, साथ चले हो मुँह ना मोड़ो दर्द-ओ-गम के दोराहे पर, मुझको तड़पता यूँ ना छोड़ो ये नग्मा मेरे गम का बयान है ये आँसू मेरे दिल की…

You may also like...