मूवी या एलबम का नाम : एयरलिफ्ट (2016) संगीतकार का नाम – अमाल मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुमार गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह, तुलसी कुमार तेनु इतना मैं प्यार करां इक पल विच सौ बार करां तू जावे जे मैनू छड्ड के मौत दा इंतज़ार करां के तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है तुझपे ही सांस आके रुके मैं तुझको कितना चाहता हूँ ये तू कभी सोच ना सके कुछ भी नहीं है ये जहां तू है तो है इसमें ज़िन्दगी अब मुझको जाना है कहाँ के तू ही सफ़र है आख़िरी के तेरे बिना जीना मुमकिन नहीं न देना कभी मुझको तू फ़ासले मैं तुझको कितना चाहती हूँ ये तू कभी सोच ना सके आँखों की है ये ख्वाहिशें के चेहरे से तेरे ना हटे नींदों में बस तेरे ख़्वाबों ने ली है करवटें के तेरी ओर मुझको ले के चले ये दुनिया भर के सब रास्ते मैं तुझको कितना चाहता हूँ ये तू कभी सोच ना सके
सोच ना सके हिंदी लिरिक्स – Soch Na Sake Hindi Lyrics (Arijit Singh, Tulsi Kumar, Airlift)
July 16, 2016