मूवी या एलबम का नाम : सती सावित्री (1964) संगीतकार का नाम – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – भरत व्यास गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर, मन्ना डे तुम गगन के चंद्रमा हो, मैं धरा की धूल हूँ तुम प्रलय के देवता हो, मैं समर्पित फूल तुम हो पूजा, मैं पुजारी, तुम सुधा, मैं प्यास हूँ तुम महासागर की सीमा, मैं किनारे की लहर तुम महासंगीत के स्वर, मैं अधूरी साजपर तुम हो काया, मैं हूँ छाया, तुम क्षमा मैं भूल हूँ तुम गगन के चंद्रमा हो… तुम उषा की लालिमा हो, भोर का सिंदूर हो मेरे प्राणों की हो गुंजन, मेरे मन की मयूर हो तुम हो पूजा मैं पुजारी, तुम सुधा मैं प्यास हूँ तुम गगन के चंद्रमा हो…
तुम गगन के चन्द्रमा हो हिंदी लिरिक्स – Tum Gagan Ke Chandrama Ho Hindi Lyrics (Lata Mangeshkar, Manna Dey, Sati Savitri)
June 4, 2016