छोटी उमर में हिंदी लिरिक्स – Choti Umar Mein Hindi Lyrics (Kishore Kumar, Aakraman)

मूवी या एलबम का नाम : आक्रमण (1975) संगीतकार का नाम – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार छोटी उमर में लम्बे सफ़र में यूँ हमसफ़र थे जेड़ा मुँह मोड़े बेईमान होवे अब गुस्से से काम न लेना बेदर्दी का नाम न लेना पर को ये इल्ज़ाम न लेना हाय ऐसे दुःख में बैठे किसी का जेड़ा दिल तोड़े जेड़ा दिल तोड़े बेईमान होवे छोटी उमर में… ये बदमस्त हसीन नज़ारे करते हैं हम तुमको इशारे कहते हैं ले के नाम हमारे मंदिर से पहले, अपने साथी का जेड़ा संग छोड़े जेड़ा संग छोड़े, बेईमान होवे छोटी उमर में…

You may also like...