दो नैन मिले दो फूल खिले हिंदी लिरिक्स – Do Nain Mile Do Phool Khile Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Mahendra Kapoor, Ghunghat)

मूवी या एलबम का नाम : घूँघट (1960) संगीतकार का नाम – रवि हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शकील बदायुनी गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले, महेंद्र कपूर दो नैन मिले, दो फूल खिले दुनिया में बहार आई एक रंग नया लायी, एक रंग नया लायी दिल गाने लगा, लहराने लगा ली प्यार ने अंगड़ाई बजने लगी शहनाई, बजने लगी शहनाई दो नैन मिले… अरमान भरी नज़रों से बलम इस तरह हमें देखा न करो हो जाए ना रुसवा इश्क़ कहीं दुनिया है बुरी, दुनिया से डरो दुनिया का मुझे कुछ खौफ़ नहीं दुनिया तो है हरजाई, और इश्क़ है सौदाई दो नैन मिले… ज़ुल्फों की घनी छाँव में सनम दम भर के लिए जीने दे मुझे इस मस्त नज़र की तुझको कसम आँखों से ज़रा पीने दे मुझे पीना तो कोई दुश्वार नहीं ओ प्यार के शहदायी, बहके तो है रुसवाई दो नैन मिले…

You may also like...