प्रेमिका हिंदी लिरिक्स – Premika Hindi Lyrics (Benny Dayal, Kanika Kapoor, Dilwale)

मूवी या एलबम का नाम : दिलवाले (2015) संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रवर्ती हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमिताभ भट्टाचार्य गाने के गायक का नाम – बेनी दयाल, कनिका कपूर होंठो पे है नाम ठहरा तेरा नींदों पे रहता है पहरा तेरा जबसे बनी रे बनी तू मेरी प्रेमिका आ आ… सूरज निकलता है तेरे लिए चंदा में दिखता है चेहरा तेरा जबसे बनी रे बनी तू मेरी प्रेमिका आ आ… मैं तेरी प्रेमिका दिल के शहर का मुसाफ़िर है तू नींदें चुराने में माहिर है तू दिखता है थोड़ा टपोरी मगर जीन्स जैकेट मैं शायर है तू Lover boy, macho man You’re my babu, I’m your jaan बस तेरे हाँ करने की देर है तैयार है सर पे सेहरा मेरा जबसे बनी जान-ए-मन तू मेरी प्रेमिका आ आ…

You may also like...