दायरे हिंदी लिरिक्स – Daayre Hindi Lyrics (Arijit Singh, Dilwale)

मूवी या एलबम का नाम : दिलवाले (2015) संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रवर्ती हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमिताभ भट्टाचार्य गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह दिलों की मोहब्बत को बाँधे क्यूँ हाय रे दायरे, दायरे, दायरे, दायरे है क्यूँ फ़ासले दरमियाँ ले के आये रे दायरे… काँच के वो ख़्वाब नाज़ुक थे हमारे सारे छूने से ही टूटने लगे मन्नतों में उम्र भर का साथ जिनका माँगा हमसफ़र वो छूटने लगे ना मरना मुनासिब जिया भी ना जाए रे दायरे…

You may also like...