मूवी या एलबम का नाम : प्रेम रतन धन पायो (2015) संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद क़ामिल गाने के गायक का नाम – हिमेश रेशमिया सपनों का वो आँगन कहाँ दर्पण बता बचपन कहाँ सीधा सरल था जीवन जहाँ दर्पण बता बचपन कहाँ सपनों का वो… भाई से यारी, बहनों से मस्ती उड़ती पतंगों जैसा था मन जितने थे रिश्ते, सारे थे मन के उनमें न उलझन, ना थी जलन होती ना थी अनबन जहाँ दर्पण बता… खाने की चिंता, सोने की फिक्रें होती भी थी तो, होती थी कम खुशियाँ जुड़ी थी खिलौनों से अपनी ख़बर ही ना थी क्या होता है ग़म पावन थे सब बंधन जहाँ दर्पण बता…
बचपन कहाँ हिंदी लिरिक्स – Bachpan Kahan Hindi Lyrics (Himesh Reshammiya, Prem Ratan Dhan Payo)
December 4, 2015