आज उनसे मिलना है हिंदी लिरिक्स – Aaj Unse Milna Hai Hindi Lyrics (Shaan, Prem Ratan Dhan Payo)

मूवी या एलबम का नाम : प्रेम रतन धन पायो (2015) संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद क़ामिल गाने के गायक का नाम – शान नाचन लाग्यो रे बैरागी मन अरे भागन लाग्यो रे बैरागी मन आज उनसे मिलना है हमें चल उनके लिए कुछ लेते चलें और उनको दुआएं देते चलें थोड़ी गुंजिया-वुंजिया लेते चलें थोड़ी बर्फी-वर्फी लेते चलें आज उनसे मिलना है हमें… महलों की रानी है, सुंदर सयानी है वो खानदानी है जान-ए-दिल क्या-क्या खरीदें हम, क्या ना खरीदें हम क्या दे निशानी ये है मुश्किल थोड़ी मठरी-वठरी लेते चलें थोड़ी चकली-चूड़ा लेते चलें कुछ तीखा-वीखा लेते चलें कुछ खट्टा-मीठा लेते चलें आज उनसे मिलना है हमें… उनसे मिलेंगे तो हम क्या कहेंगे ये सोचा न समझा न जाना है शायद कहें ऐसे उनका हमेशा से सर आँखों पर ही ठिकाना है थोड़े काजू-किशमिश लेते चलें सब थोड़ा-थोड़ा लेते चलें चलो उनके लिए कुछ लेते चलें और उनको दुआएं देते चलें आज उनसे मिलना है हमें… नाचन लाग्यो रे बैरागी मन अरे भागन लाग्यो रे बैरागी मन नाचन लाग्यो रे बैरागी मन…

You may also like...