दिल को हज़ार बार हिंदी लिरिक्स – Dil Ko Hazaar Baar Hindi Lyrics (Alisha Chinai, Murder)

मूवी या एलबम का नाम : मर्डर (2004) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राहत इन्दोरी गाने के गायक का नाम – अलीशा चिनाय दिल को हज़ार बार रोका रोका रोका दिल को हज़ार बार टोका टोका टोका दिल है हवाओं का झौंका झौंका झौंका धोखा है प्यार यार, प्यार है धोखा ढूँढेगा कोई बहाना ढूँढेगा कोई निशाना दिल का बाज़ार है यहाँ तो दिल को दिलों से बचाना दिल को हज़ार बार… बचना इस आशिक से बचना काँटों की दोस्ती से बचना आँखों में भर दे अँधेरा तुम ऐसी रौशनी से बचाना दिल को हज़ार बार…

You may also like...