मूवी या एलबम का नाम : साहिब बीबी और ग़ुलाम (1962) संगीतकार का नाम – हेमंत कुमार हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शकील बदायुनी गाने के गायक का नाम – गीता दत्त न जाओ सईय्याँ, छुड़ा के बईय्याँ कसम तुम्हारी मैं रो पड़ूँगी मचल रहा है सुहाग मेरा जो तुम ना होगे, तो क्या करूँगी ये बिखरी जुल्फें, ये खिलता गजरा ये महकी चुनरी, ये मन की मदीरा ये सब तुम्हारे लिए है प्रीतम मैं आज तुमको ना जाने दूँगी, जाने ना दूँगी न जाओ सैयां… मैं तुम्हारी दासी, जनम की प्यासी तुम ही हो मेरा सिंगार प्रीतम तुम्हारे रस्ते की धूल ले कर मैं माँग अपनी सदा भरूँगी, सदा भरूँगी न जाओ सैय्याँ… जो मुझसे अखियाँ चुरा रहे हो तो मेरी इतनी अरज भी सुन लो तुम्हारे चरणों में आ गई हूँ यहीं जिऊँगी, यहीं मरूँगी, यहीं मरूँगी ना जाओ सैयाँ…
न जाओ सैयां हिंदी लिरिक्स – Na Jaao Saiyyan Hindi Lyrics (Geeta Dutt, Sahib Bibi Aur Ghulam)
June 2, 2015