एक गरम चाय की प्याली हो हिंदी लिरिक्स – Ek Garam Chai Ki Pyaali Ho Hindi Lyrics (Anu Malik, Har Dil Jo Pyar Karega)

मूवी या एलबम का नाम : हर दिल जो प्यार करेगा (2000) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – अनु मलिक एक गरम चाय की प्याली हो, कोई उसको पिलाने वाली हो चाहे गोरी हो या काली हो, सीने से लगाने वाली हो मिल जाये तो मिट जाये हर गम, तारारमपमपम सुबह सुबह मैं निकलूँ घर से चूम के उसकी आँखें हर लम्हां बस याद करूँ उसकी चाहत की बातें उसके लिए हो जीना मरना, और भला क्या मुझको करना मेरे लिए खुशहाली हो, उसके बिना सब खाली हो चाहे गोरी हो या काली हो… रात को जब मैं वापस आऊँ वो दरवाज़ा खोले लेके मुझको बाँहों में लव यू डार्लिंग बोले सज के मेरे सामने आये, सारे दिन की थकन मिटाए उसकी अदा निराली हो, वो मेरी घरवाली हो चाहे गोरी हो या काली हो…

You may also like...