तू जो हैं हिंदी लिरिक्स – Tu Jo Hain Hindi Lyrics (Ankit Tiwari, Mr.X)

मूवी या एलबम का नाम : मि.एक्स (2015) संगीतकार का नाम – अंकित तिवारी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मोहनीश रज़ा गाने के गायक का नाम – अंकित तिवारी तेरी साँसों की साँस में जो हूँ तो मैं हूँ तेरे ख्वाबों की आँच में जो हूँ तो मैं हूँ तेरे होने से ही मेरा होना है तुझको खोना जैसे खुदको खोना तू जो है तो मैं हूँ यूँ जो है तो मैं हूँ बिन तेरे मेरा क्या है, जिसको सुनूँ जिसको कहूँ बिन तेरे मुझमें क्या है, जिसको जियूं जिसमें रहूँ तुझमें ही दुनिया मेरी है, तेरे एक पल में सदियाँ मेरी बिन तेरे मैं सेहरा सा हूँ, बिन तेरे मैं क़तरा भी नहीं तेरे होने से ही मेरा होना है… तू मेरे चेहरे पे है, राहत सा जो ठहरा हुआ मैं भी तेरे हाथों में, क़िस्मत सा हूँ बिखरा हुआ तू मेरी रूह सा है, तुझको छू के मैं ज़िंदा लगूँ जब भी मैं मुझको देखूँ, मुझमें भी मैं तुझ सा लगूँ तेरे होने से ही मेरा होना है…

You may also like...