मूवी या एलबम का नाम : एक पहेली लीला (2015) संगीतकार का नाम – उज़ैर जसवाल, अमाल मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुमार गाने के गायक का नाम – उज़ैर जसवाल, तुलसी कुमार, आलम खान ये रातें अब नहीं धड़कती दिन भी सांस नहीं लेते अब तो आ जाओ मेरे सोणेया बातें रह गयी ज़रूरी मेरे लबों पे अधूरी आके सुन जाओ मेरे सोणेया तेरे बिन नहीं लागे जिया तेरे बिन अब तो आजा पिया तेरे बिन नहीं लागे जिया पहले जैसे मौसम भी आते नहीं हैं बारिशों में पहले जैसी बातें नहीं हैं सूखे सूखे अल्फ़ाज़ (जज़्बात) खाली खाली मेरे हाथों की लकीरें बुलावे सोणेया तेरे बिन नहीं लागे जिया… चाँद भी वही है, वही है सितारे तेरे बाद फीके फीके लगते हैं सारे आजा दे के तू सवेरे, कर जा दूर ये अँधेरे तेरी दूरी तड़पावे सोणेया तेरे बिन नहीं लागे जिया…
तेरे बिन नहीं लागे जिया हिंदी लिरिक्स – Tere Bin Nahin Laage Jiya Hindi Lyrics (Uzair Jaswal, Tulsi Kumar, Alam Khan, Ek Paheli Leela)
May 12, 2015