हुई मैं परिणीता हिंदी लिरिक्स – Hui Main Parineeta Hindi Lyrics (Shreya Ghoshal, Sonu Nigam, Parineeta)

मूवी या एलबम का नाम : परिणीता (2005) संगीतकार का नाम – शांतनु मोइत्रा हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – स्वानंद किरकिरे गाने के गायक का नाम – सोनू निगम, श्रेया घोषाल होंठ तेरे मय के प्याले, कजरारे नैना तेरे माथे पर सिन्दूरी सुबह, ज़ुल्फ़ों में रैना बसे सांसें ये तेरी है, धड़कन भी तेरी है जीवन ये तेरा हुआ तेरे ही छूने से तन मन सजा मेरा हुई मैं परिणीता जिया डोले, हौले हौले क्यूँ ये डोले जानूँ ना जिया डोले…

You may also like...