मूवी या एलबम का नाम : फूल और कांटे (1991) संगीतकार का नाम – नदीम श्रवण हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – कुमार सानू, अलका याग्निक रुक जाना तुमसे मिलने को दिल करता है रे बाबा, तुमसे मिलने को दिल करता है तुम ही हो जिसपे दिल मरता है तुमसे मिलने को दिल… जबसे तुमसे शुरू ये कहानी हुई लोग कहते हैं मैं तो दीवानी हुई जाने क्या बात ऐसी है तुझ में सनम ये दिल तेरे लिए ही मचलता है तुमसे मिलने को दिल… दूर तुमसे रहूँ तो हो बेचैनियाँ पास आओ तो बढाती है बेताबियाँ हो न जाए कहीं तू मुझसे जुदा ऐसी बातों से दिल डरता है रे बाबा तुमसे मिलने को दिल…
तुमसे मिलने को दिल हिंदी लिरिक्स – Tumse Milne Ko Dil Hindi Lyrics (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Phool Aur Kaante)
April 11, 2015