तू मेरे साथ साथ हिंदी लिरिक्स – Tu Mere Saath Saath Hindi Lyrics (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Raju Ban Gaya Gentleman)

मूवी या एलबम का नाम : राजू बन गया जेंटलमैन (1992) संगीतकार का नाम – जतिन-ललित हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – महेंद्र देहलवी गाने के गायक का नाम – अलका याग्निक, कुमार सानू तू मेरे साथ साथ आसमां से आगे चल तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल नई है मंजिलें, नए हैं रास्ते नया नया सफ़र, है तेरे वास्ते नई नई है ज़िन्दगी हुस्न है, शाम है उठा ले जाम तू ख़ुशी का वक़्त है, ये तेरा मना ले जश्न ज़िन्दगी का ये शाम आज की, तेरे ही नाम है तेरे नसीब भी, तेरा गुलाम है क्या हसीन ये मुकाम है तू मेरे साथ साथ आसमां… हुस्न से भी हसीं है ख्वाब मेरी ज़िन्दगी के इस ख़ुशी से परे है मोड़ और भी ख़ुशी के मैं देखता नहीं, कभी इधर-उधर बस अपनी मंजिलों पे है मेरी नज़र देख मुझको मेरे हमसफ़र तू मेरे साथ साथ आसमां…

You may also like...