नज़रें मिली दिल धड़का हिंदी लिरिक्स – Nazrein Mili Dil Dhadka Hindi Lyrics (Alka Yagnik, Udit Narayan, Raja)

मूवी या एलबम का नाम : राजा (1995) संगीतकार का नाम – नदीम श्रवण हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – अलका याग्निक, उदित नारायण नज़रें मिलीं दिल धड़का, मेरी धड़कन ने कहा Love You Raja जादू कोई छाने लगा, मुझको मज़ा आने लगा बस में नहीं है अरमां, मुझे सीने से लगा Kiss Me Aajaa नज़रें मिलीं दिल धड़का… ख्वाबों में भी जान-ए-अदा, मैंने तेरा नाम लिया आई जो तू मेरे सामने, मैंने दिल को थाम लिया तेरे लिए मैं हूँ बेचैन कितनी, सनम क्या है तुझे पता अब तो है जीना मुश्किल, मेरी जां तेरे बिना Love You Raja नज़रें मिलीं दिल धड़का… अब रात दिन दिलबर मेरा, मेरे करीब होगा सबसे हसीं सबसे जुदा, मेरा नसीब होगा मिल के किया है हमने ये फ़ैसला, हम कभी भी न होंगे जुदा हम जो मिले तो आया हसीं मौसम प्यार का Kiss Me Aajaa नज़रें मिलीं दिल धड़का…

You may also like...