रिंद पोश माल हिंदी लिरिक्स – Rind Posh Maal Hindi Lyrics (Shankar Mahadevan, Mission Kashmir)

मूवी या एलबम का नाम : मिशन कश्मीर (2000) संगीतकार का नाम – शंकर एहसान लॉय हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – शंकर महादेवन फिर ज़र्रा-ज़र्रा महकेगा, खुश्बू के मौसम आएँगे फिर चिनार की शाखों पे, पंछी घर बनाएँगे इन राहों से जाने वाले, फिर लौट के वापस आएँगे फिर जन्नत की गलियों में, सब लोग ये नगमा गाएँगे रिंद पोश माल गिंदने द्राये लो लो रिंद पोश माल गिंद ने… सरगम के मीठे मीठे सुर घोलो रिंद पोश माल गिंद ने… हे आया हूँ मैं प्यार का ये नगमा सुनाने सारी दुनिया को इक सुर में सजाने सबके दिलों से नफ़रतों को मिटाने आओ यारों मेरे संग संग बोलो रिंद पोश माल गिंद ने… जीत ले जो सबके दिल को, ऐसा कोई गीत गाओ दोस्ती का साज़ छेड़ो, दुश्मनी को भूल जाओ आओ यारों मेरे संग संग बोलो रिंद पोश माल गिंद ने… संगीत में है ऐसी फुहार, पतझड़ में भी जो लाए बहार संगीत को ना रोके दीवार, संगीत जाए सरहद के पार हो संगीत माने ना धर्म जात, संगीत से जुड़ी क़ायनात संगीत की ना कोई ज़ुबान, संगीत में है गीता क़ुरान संगीत में है अल्लाह-ओ-राम, संगीत में है दुनिया तमाम तूफ़ानों का भी रुख मोड़ता है, संगीत टूटे दिल को जोड़ता है रिंद पोश माल गिंद ने…

You may also like...