आवाज़ दो हमको हिंदी लिरिक्स – Aawaaz Do Humko Hindi Lyrics (Lata, Udit, Dushman)

मूवी या एलबम का नाम : दुश्मन (1998) संगीतकार का नाम – उत्तम सिंह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर, उदित नारायण आवाज़ दो हमको, हम खो गये कब नींद से जागे, कब सो गये मर जायेंगे, हम अगर, दूर तुम से हो गये आवाज़ दो हमको… तुमसे निगाहें चार करने लगे हम ज़िन्दगी से प्यार करने लगे डरते ना थे मौत से, अब मगर डरने लगे आवाज़ दो हमको.. सावन की इस पहली बरसात में सब देख ले सपनें इक रात में कट जाये ना ज़िन्दगी, एक ही मुलाकात में आवाज़ दो हमको.. मेरे सामने रहना, जाना नहीं तुमसे है कुछ कहना, जाना नहीं मौसम कभी प्यार का लौटकर आना नहीं आवाज़ दो हमको..

You may also like...