तू है की नहीं हिंदी लिरिक्स – Tu Hai Ki Nahin Hindi Lyrics (Ankit Tiwari, Tulsi Kumar, Roy)

मूवी या एलबम का नाम : रॉय (2015) संगीतकार का नाम – अंकित तिवारी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अभेन्द्र कुमार उपाध्याय गाने के गायक का नाम – अंकित तिवारी, तुलसी कुमार मुझसे ही आज मुझको मिला दे देखूँ आदतों मैं तू है की नहीं हर साँस से पूछ के बता दे इनके फासलों में तू है की नहीं मैं आस पास तेरे और मेरे पास तू है की नहीं, तू है की नहीं तू है कि नहीं, तू है की नहीं दौड़ते हैं ख्वाब जिन पे रास्ता वो तू लगे नींद से जो आँख का है वास्ता वो तू लगे तू बदलता वक़्त कोई खुशनुमा सा पल मेरा तू वो लम्हा जो ना ठहरे, आने वाला कल मेरा मैं आस पास तेरे और मेरे पास तू है की नहीं… इन लबों पे जो हँसी है, इनकी तू ही है वजह बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ, मेरा होना बेवजह धूप तेरी ना पड़े तो, धुंधला सा मैं लगूँ आ के साँसें दे मुझे तू, ताकि ज़िन्दा मैं रहूँ मैं आस पास तेरे और मेरे पास तू है की नहीं…

You may also like...