मूवी या एलबम का नाम : आई (2015) संगीतकार का नाम – ए.आर.रहमान हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद कामिल गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल तू चले संग चले सभी गुल अपना है ये ख़याल, अपना है ये ख़याल है ऐसा लगे वहाँ रोज़ खिले गुल जहाँ तेरा आना जाना है ऐसा लगे गुल ग़लती से बन गए रब ने था तुझे बनाना ये महका मौसम, हुस्न का आलम है तेरी ही परछाई अपना है ये ख़याल, अपना है ये ख़याल तू चले… तू जाने, ना जाने, ना माने जाना तेरा ख़याल, जाना तेरा क्या हाल तेरे जिया की ताल सुरमयी आँखों में है शबाब, जैसे खिले गुलाब देखें ऐसे ही ख़वाब हम कई तेरे आने से यार ऐसा आया निखार जैसे आई बहार हो नई तेरे होंठों के जाम पीलूँ सुबह शाम तू तो मेरा ही नाम हो गयी मेरी दुनिया में तूने है रंग भरा मेरे साथ ये दुनिया देख ज़रा मेरी तू ही तो है प्यारी दुनिया सारी दुनिया मेरे हमकदम तू चले… दूर खिले रंग कौन सा रंग तेरा है बतलाना लो हाथ से छूटा दिल, रंग तेरे मैंने रंग है जाना महक गयी है ले खुशबू, महका तेरा जो है ये आँचल फूलों की तू है रानी या फिर तू है कोई संदल धीमी धीमी बातें, सहज सुगम मौसम पिया मेरे ऐसे मौसम अब आएंगे हरदम तू जो मुझे हासिल, नैना करे झिलमिल साथी तेरे होने से है, खुशियों के या काफ़िले तू चले…
तू चले हिंदी लिरिक्स – Tu Chale Hindi Lyrics (Arijit Singh, Shreya Ghoshal, I)
February 19, 2015